बहु अपनी सहेली की पार्टी में मॉडर्न कपङे पहन के जा रही थी तब सासु ने कहा, ऐसे कपङे पहनने की ज़रूरत नहीं, तब बहु का जवाब…
राधिका एक बेहद खूबसूरत और कोमल हृदय वाली लड़की थी। उसके लहराते काले बाल और गहरी भूरी आँखें हर किसी का ध्यान आकर्षित कर लेती थीं। उसके बाल उसकी कमर तक लहराते थे, और उसकी आँखों में ऐसा लगता था मानो पूरा ब्रह्मांड सिमटकर बस गया हो। आज उसने सुनहरे रंग की साड़ी पहनी थी, जो उसकी सुंदरता में चार चांद लगा रही थी। साड़ी उसके शरीर के हर हिस्से को बड़े ही आकर्षक और गरिमामय तरीके से निखार रही थी। उसका मुस्कुराता हुआ चेहरा किसी चाँदनी की तरह सबके दिलों को रोशन कर रहा था।
Luxury fashion trends | Traditional saree designs | Beauty tips for Indian women
शादी के बाद राधिका की जिंदगी में नया अध्याय शुरू हुआ। उसकी सास, सुमित्रा बेन, थोड़ी सख्त स्वभाव की थीं और परंपराओं का कड़ाई से पालन करती थीं। जब राधिका पहली बार उनके घर आई, तो सुमित्रा बेन को ऐसा लगा कि राधिका का आधुनिक अंदाज उनके पारंपरिक परिवार के लिए समस्या बन सकता है।
Family relationship advice | Traditional family values | Indian household culture
एक दिन, राधिका अपनी दोस्तों की पार्टी में जाने के लिए आधुनिक कपड़े पहनकर तैयार हुई। उसकी सास ने उसे देखा और कहा,