भाई, तुम आज के भाव में 1 किलो हाजमा तौल दो।🤣😂🤣🤣

एक महिला अपने छोटे बच्चे को फ्लाइट के एक टॉयलेट में बिठाकर बोली:
“बेटा, तुम करो, मैं पांच मिनट में आती हूँ।”
बच्चा 1 मिनट में ही बाहर निकलकर दूसरी दिशा में चलने लगा।
जैसे ही बच्चा निकला, पप्पू टॉयलेट में घुस गया।
5 मिनट बाद वह महिला आकर दरवाजा खटखटाते हुए बोली:
“हो गया हो तो धो दूँ?”
पप्पू: क्या बात है! इसे कहते हैं सेवा।
🤣😂🤣🤣

पप्पू 500 ग्राम लड्डू खाकर बिना पैसे दिए भागने लगा।
दुकानदार: ओ भाई, पैसे तो दो।
पप्पू: पैसे, वो तो नहीं हैं।
तब दुकानदार ने पप्पू को पकड़कर जमकर पीटा।
फिर पप्पू
बोला : भाई, तुम इसी भाव में 1 किलो लड्डू और तौल दो।”
🤣😂🤣🤣

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *