पत्नी: सिर्फ शर्ट ही अच्छी लगती है, स्वभाव तो कुत्ते जैसा ही है…😅😜😅
मूंछ का सिरा फूट रहा हो….
जवानी पूरे जोश में खिली हो….
दिल उमंग में लहरें मार रहा हो….
यूं ही किसी को मारने का मन हो….
जैसे दुनिया का बादशाह हो और गाँव में घूम रहा हो….
जिसकी एक आवाज से गली के कुत्ते गाँव के बाहर भाग जाते हों….
वह जवान………..शादी के बाद धीरे से पूछता है..भिंडी न मिले तो आलू ले आऊँ???
😜😅😜😜😅😜
पत्नी: आपको ये शर्ट अच्छी लगती है… पति: तू चाहे जितनी भी चापलूसी कर ले, लेकिन नई साड़ी तो नहीं मिलेगी…. पत्नी: सिर्फ शर्ट ही अच्छी लगती है, स्वभाव तो कुत्ते जैसा ही है…… 😜😅😜😜😅😜